Servotech 1kW Solar Combo Pack: अब घर बैठे बिजली बिल को कहें बाय-बाय

सर्वोटेक सोलर उपकरणों का निर्माण करने वाला एक प्रसिद्ध ब्रांड हैं, इनके द्वारा बनाए गए कॉम्बो पैक को कम कीमत में आसानी से खरीदा जा सकता है।

Published By Rohit Kumar

Published on

Servotech 1kW Solar Combo Pack: अब घर बैठे बिजली बिल को कहें बाय-बाय
Servotech 1kW Solar Combo Pack

भारत में सोलर एनर्जी के क्षेत्र में अनेक ब्रांड हैं, जिनके द्वारा उच्च क्षमता और दक्षता के सोलर उपकरणों का निर्माण एवं विक्रय किया जाता है। सर्वोटेक के 1kW सोलर कॉम्बो पैक (Servotech 1kW Solar Combo Pack) को खरीद कर आप आसानी से घर में बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। सोलर पैनल के प्रयोग से लंबे समय तक सौर ऊर्जा से बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सरकार द्वारा भी सोलर उपकरणों के प्रयोग के लिए नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Servotech 1kW Solar Combo Pack: अब घर बैठे बिजली बिल को कहें बाय-बाय

servotech-1kw-solar-combo-pack

Servotech 1kW Solar Combo Pack

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Servotech सोलर एवं विद्युत उपकरणों का निर्माण करने वाले एक प्रसिद्ध ब्रांड है, इनके द्वारा बनाए गए Servotech 1kW Solar Combo Pack में पालीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, सोलर पीसीयू एवं एक सोलर बैटरी भी प्रदान की गई है। इस सोलर पैनल को आसानी से स्थापित किया जा सकता है। ऐसे कॉम्बो पैक को खरीदने के बाद लंबे समय फ्री बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है, यह कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Servotech Solar Combo Pack में सोलर पैनल

इस कॉम्बो पैक में पालीक्रिस्टलाइन तकनीक के सोलर पैनल दिए गए हैं, इन सोलर पैनल को इनके नीले रंग से आसानी से पहचाना जा सकता है। ऐसे पैनल का प्रयोग सबसे अधिक सिस्टम में देखा जा सकता है। सोलर पैनल द्वारा सौर ऊर्जा से बिजली बनाने का काम किया जाता है। इनके अंदर सोलर सेल (PV Cells) लगे होते हैं, इन सेल पर जब सूर्य का प्रकाश पड़ता है तो ये बिजली का उत्पादन शुरू कर देते हैं, सोलर पैनल द्वारा डीसी करंट के रूप में बिजली का उत्पादन किया जाता है।

यह भी देखें:Microtek 5kW सोलर सिस्टम: जानें इसे इंस्टाल करने का खर्चा और कैसे आपका बिजली बिल हो सकता है निल

Microtek 5kW सोलर सिस्टम: जानें इसे इंस्टाल करने का खर्चा और कैसे आपका बिजली बिल हो सकता है निल

Servotech 1kW Solar Combo Pack में सोलर पीसीयू

इस पैक में ग्राहक को 12 वोल्ट क्षमता का सोलर पीसीयू प्रदान किए गए हैं। सोलर इंवर्टर का प्रयोग करके सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली डीसी को एसी में बदलने का काम किया जाता है। इस इंवर्टर में PWM तकनीक का सोलर चार्ज कंट्रोलर लगा रहता है। जो सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली की वोल्टेज को कंट्रोल करने का काम करता है। सिस्टम में चलने वाली प्रक्रियाओं को इस इंवर्टर पर लगी LCD डिस्प्ले में देखा जा सकता है।

Servotech Solar Combo Pack में सोलर बैटरी

सोलर पैनल द्वारा बनाई जाने वाली बिजली को स्टोर करने के लिए 75Ah की सोलर बैटरी भी कॉम्बो पैक में दी गई है, बैटरी में स्टोर की गई बिजली का प्रयोग ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं। बैटरी को ऑफग्रिड एवं हाइब्रिड प्रकार के सिस्टम में जोड़ा जाता है। सोलर सिस्टम में C10 रेटिंग वाली बैटरी का प्रयोग करते हैं। इस बैटरी पर 5 साल की वारंटी प्रदान की गई है।

Servotech 1kW Solar Combo Pack अभी करें ऑर्डर

सर्वोटेक द्वारा बनाए गए 1kW सोलर कॉम्बो पैक को ऑनलाइन शॉपिंग प्लांटफॉर्म अमेजन से आसानी से खरीद जा सकता है, इस कॉम्बो पैक पर ग्राहक को 42% के डिस्काउंट दिया गया है, ऐसे में इसे मात्र 34,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह भी देखें:पतंजलि सोलर पैनल ले आया बिजली का बिल जीरो करने का फॉर्मूला – कीमत जानकर चौंक जाएंगे

पतंजलि सोलर पैनल ले आया बिजली का बिल जीरो करने का फॉर्मूला – कीमत जानकर चौंक जाएंगे

0 thoughts on “Servotech 1kW Solar Combo Pack: अब घर बैठे बिजली बिल को कहें बाय-बाय”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें