25kW सोलर पैनल सिस्टम स्थापित करने पर कितना होगा खर्च? जानें पूरी डिटेल

सोलर एनर्जी के प्रयोग से बिजली का लाभ प्राप्त करने के लिए सोलर सिस्टम को स्थापित किया जाता है, सिस्टम से बनने वाली बिजली का लाभ प्राप्त कर बिल को जीरो किया जा सकता है।

Published By Rohit Kumar

Published on

25kW सोलर पैनल सिस्टम स्थापित करने पर कितना होगा खर्च? जानें पूरी डिटेल
25kW सोलर पैनल सिस्टम

सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है, आज के समय में सोलर पैनल की लोकप्रियता बहुत अधिक मात्रा में बढ़ गई है। आवासीय एवं व्यावसायिक क्षेत्रों के साथ-साथ लगभग सभी क्षेत्रों में सोलर पैनल का प्रयोग देखा जा सकता है। 25kW सोलर पैनल सिस्टम (25kW Solar Panel System) को स्थापित कर बिजली की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। सोलर सिस्टम को लगाकर पर्यावरण के अनुकूल ही बिजली बनाई जाती है।

25kW सोलर पैनल सिस्टम

इस क्षमता के सोलर पैनल को मुख्यतः सरकारी बिल्डिंगों में बड़े होटलों में आदि में लगाया जाता है, 25kW सोलर पैनल सिस्टम के द्वारा हर दिन लगभग 100 यूनिट से 125 यूनिट बिजली बनाई जाती है। ऐसे में इस क्षमता के सिस्टम से हर महीने 25 हजार रुपए तक के बिल की बचत की जा सकती है। सोलर सिस्टम को स्थापित करने में होने वाला खर्चा उसके सिस्टम के प्रकार के हिसाब से अलग-अलग रहता है।

25kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

इस प्रकार के सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरणों में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर शामिल रहते हैं, ऐसे सिस्टम को लगाने पर उपभोक्ता द्वारा ग्रिड की बिजली का ही प्रयोग किया जाता है। इस सिस्टम द्वारा बनाई गई बिजली ग्रिड को ट्रांसफर की जाती है, ऐसे सिस्टम में बिजली की गणना करने के लिए नेट मिटरिंग की जाती है, जिससे बिजली बिल को कम करने में मदद मिलती है। 25kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग 12 लाख रुपये तक होता है।

25kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

इस प्रकार के सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं पावर बैकअप रखने के लिए सोलर बैटरी का प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार के सिस्टम को उन क्षेत्रों के लिए अच्छा कहा जाता है, जहां ग्रिड की बिजली उपलब्ध नहीं रहती है। क्योंकि इस प्रकार के सिस्टम में सोलर पैनल द्वारा जो बिजली बनाई जाती है, उसे बैटरी में स्टोर किया जाता है। एवं अपनी जरूरत के हिसाब से उस बिजली का प्रयोग कर सकते हैं। ऐसे सिस्टम को लगाने में लगभग 16 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है।

यह भी देखें:Servotech 1 Kw सोलर कॉम्बो पैक खरीदें अब बेहद सस्ते में – जानें कितनी बचत हो सकती है

Servotech 1 Kw सोलर कॉम्बो पैक खरीदें अब बेहद सस्ते में – जानें कितनी बचत हो सकती है

25kW हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

यह एक आधुनिक तकनीक वाला सोलर सिस्टम होता है, इसे ऑफग्रिड एवं ऑनग्रिड सोलर सिस्टम का मिक्स कहा जा सकता है, क्योंकि ऐसे सिस्टम में पावर बैकअप के लिए बैटरी भी लगती है और ग्रिड को बिजली ट्रांसफर करने के लिए नेट मीटर का भी प्रयोग किया जाता है। ऐसे सिस्टम को स्थापित करने के बाद किसी भी समय बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे सिस्टम को लगाने में लगभग 20 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है।

इस प्रकार सोलर सिस्टम को एक बार सही से स्थापित करने के बाद आने वाले 25 साल से ज्यादा समय तक बिजली की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। सोलर सिस्टम के द्वारा पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सकता है, क्योंकि यह किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं करते हैं।

यह भी देखें:MPPT और PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर इतने सस्ते कभी नहीं मिले! अभी देखें बेस्ट डील्स!

MPPT और PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर इतने सस्ते कभी नहीं मिले! अभी देखें बेस्ट डील्स!

0 thoughts on “25kW सोलर पैनल सिस्टम स्थापित करने पर कितना होगा खर्च? जानें पूरी डिटेल”

  1. I am extremely impressed with your writing skills and also with the layout on your weblog. Is this a paid theme or did you customize it yourself? Anyway keep up the nice quality writing, it is rare to see a great blog like this one today..

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें