सिर्फ ₹1.8 लाख में लगाएं 4kW सोलर पैनल और पाएं जीरो बिजली बिल – जानिए कैसे

कम कीमत में सोलर सिस्टम को स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार की सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

Published By Rohit Kumar

Published on

सिर्फ ₹1.8 लाख में लगाएं 4kW सोलर पैनल और पाएं जीरो बिजली बिल – जानिए कैसे
4kW सोलर पैनल

पहले सोलर सिस्टम को लगवाने में होने वाला खर्चा ज्यादा रहता हैं, ऐसे में कम ही नागरिक सोलर पैनल को स्थापित करते थे, लेकिन अब सरकार की सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाकर ज्यादा से ज्यादा नागरिकों के घरों में सोलर पैनल देखे जा सकते हैं। 4kW सोलर पैनल (4kW Solar Panel) को आप अपने घर में सब्सिडी का लाभ उठा कर कम कीमत में इंस्टाल कर सकते हैं। सोलर पैनल सोलर एनर्जी से बिजली बनाने के लिए जाने जाते हैं।

सिर्फ ₹1.8 लाख में लगाएं 4kW सोलर पैनल लगाएं घर में

सोलर पैनल को लगाने से पहले घर में लगे बिजली के मीटर या बिजली के बिल से हर महीने यूज होने वाले बिजली के लोड की औसतन गणना कर सकते हैं। अगर एक महीने में बिजली का औसतन लोड 600 यूनिट तक रहता है, तो 4kW सोलर पैनल घर में लगाए जा सकते हैं। इन सोलर पैनल से हर दिन 20 यूनिट तक बिजली बनाई जा सकती है। केंद्र और राज्य सरकार अपने-अपने लेवल से नागरिकों को सोलर सब्सिडी प्रदान करती हैं।

मात्र 1.8 लाख में लगाएं 4kW सोलर पैनल

केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर योजना (PM SURYAGHAR YOJANA) में 1kW से 10kW तक के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर सब्सिडी दी जाती है, इस सब्सिडी के फायदे को प्राप्त कर सस्ते में सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, इंवर्टर और नेट मीटर प्रमुख उपकरण होते हैं। इस सिस्टम में ग्रिड की बिजली के प्रयोग से सभी प्रकार के विद्युत उपकरणों को चलाया जा सकता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

4kW सोलर पैनल सिस्टम को ऑनग्रिड लगाने पर केंद्र की योजना से 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है। बिना सब्सिडी का लाभ प्राप्त किये 4kW के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा लगभग 2.75 लाख रुपये तक रहता है। सब्सिडी योजना का फायदा प्राप्त करके इस सिस्टम को मात्र 1.8 लाख रुपये में लगा सकते हैं।

यह भी देखें:Eastman 5KW सोलर सिस्टम लगवाने पर कितना आएगा खर्च? जानें पूरी कीमत और सब्सिडी का खेल

Eastman 5KW सोलर सिस्टम लगवाने पर कितना आएगा खर्च? जानें पूरी कीमत और सब्सिडी का खेल

4kW सोलर पैनल करेंगे बिजली बिल की छुट्टी

सोलर पैनल का प्रयोग करने से ग्रिड बिजली की डिपेंडेंसी कम हो जाती है, ऐसे में बिजली का बिल कम होता है, जिससे सोलर सिस्टम वाले घर में बिजली के बिल में बचत की जाती है।

  • 4kW के सोलर पैनल 600 यूनिट बिजली प्रति माह बना सकते हैं, ऐसे में 600 यूनिट बिजली का बिल बच जाता है।
  • यदि 1 यूनिट का रेट 8 रुपये हो तो महीने में 4,800 रुपये की बचत कर सकते हैं।
  • एक साल में 57,600 रुपये की बचत कर सकते हैं।

सोलर पैनल को और भी कम कीमत में लगाने के लिए राज्य सरकार से भी सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है। और एक बार सही से सोलर पैनल को इंस्टाल करने के बाद आने वाले 25 साल से ज्यादा समय तक बिजली के बिल में बचत होती है, और फ्री बिजली का लाभ यूजर प्राप्त कर सकते हैं। बिजली के बिल में होने वाली बचत से आने वाले 2-3 साल में अपने निवेश को वापस प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें:किराएदारों के लिए खुशखबरी! क्या आपको भी मिलेगा Surya Ghar Yojana का फायदा?

किराएदारों के लिए खुशखबरी! क्या आपको भी मिलेगा Surya Ghar Yojana का फायदा?

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें