10HP सोलर आटा चक्की को लगाने में होगा कितना खर्चा, यहाँ जानें पूरी डिटेल

क्या आप जानते हैं कि 10HP सोलर आटा चक्की लगाने से आप बिजली बिल और डीज़ल खर्च से पूरी तरह छुटकारा पा सकते हैं? सरकार की सब्सिडी और आसान इंस्टॉलेशन प्रोसेस के साथ यह बिज़नेस आपको कम लागत में लंबे समय तक स्थिर कमाई देगा। पूरी डिटेल जानें और तय करें क्या यह आपके लिए सही निवेश है!

Published By Rohit Kumar

Published on

10HP सोलर आटा चक्की को लगाने में होगा कितना खर्चा, यहाँ जानें पूरी डिटेल
10HP सोलर आटा चक्की को लगाने में होगा कितना खर्चा, यहाँ जानें पूरी डिटेल

सोलर एनर्जी का प्रयोग आज के समय में सभी क्षेत्रों में देखा जा सकता है, इसके प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा भी नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा नागरिक सौर ऊर्जा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 10HP सोलर आटा चक्की (10HP Solar Aata Chakki) को इंस्टाल करने के बाद बिना ग्रिड बिजली के इस चक्की को चला सकते हैं। ऐसे में बिजली बिल को कम करने में भी सोलर उपकरण सहायक होता है।

10HP सोलर आटा चक्की में मोटर

सोलर आता चक्की चलाने के लिए बिजली वाली मोटर एक महत्वपूर्ण उपकरण होता है, इस मोटर का प्रयोग अनेक कार्यों में किया जाता है, मोटर को DC एवं AC दोनों ही प्रकार के करंट से चलाया जा सकता है। मोटर का प्रयोग करके अन्य उपकरणों को चलाया जा सकता है, जैसे तेल मिल, आटा चक्की आदि। इस मोटर की क्षमता HP में होती है। मोटर को चलाने के लिए सिंगल फेज एवं थ्री फेज लाइन की जरूरत होती है।

सोलर आटा चक्की को चलाने के लिए मोटर को चलाया जाता है, इसके लिए पहले यूजर को डिस्कॉम से परमिशन लेनी चाहिए, जिसके लिए ग्रिड बिजली का यूजर करने पर बिल जमा करना होता है। उदाहरण के लिए 2HP से अधिक क्षमता की मोटर को थ्री फेज बिजली के माध्यम से ही चलाया जाता है।

यह भी देखें:Solar Panel Offer: अब सिर्फ ₹20,000 में लगाएं 1kW सोलर सिस्टम, बिजली का बिल होगा जीरो – देखें

Solar Panel Offer: अब सिर्फ ₹20,000 में लगाएं 1kW सोलर सिस्टम, बिजली का बिल होगा जीरो – देखें

सोलर उपकरणों का लाभ

  • सौर ऊर्जा का लाभ प्राप्त करने के लिए सोलर उपकरणों को स्थापित किया जाता है। सोलर एनर्जी से बिजली प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है। सोलर पैनल सौर ऊर्जा से DC के रूप में बिजली का उत्पादन करते हैं।
  • सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को यूजर करने के लिए सोलर सिस्टम लगाया जाता है, जिसमें सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर आदि का प्रयोग किया जाता है।
  • सोलर उपकरणों के प्रयोग से जीवाश्म ईंधन के प्रयोग को खत्म किया जा सकता है, ऐसे में सोलर उपकरणों के प्रयोग से पर्यावरण को भी स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है।
  • सोलर सिस्टम के प्रयोग से ग्रिड बिजली की निर्भरता को कम कर सकते हैं, इस प्रकार यूजर को बिजली के बिल से राहत प्राप्त होती है।

10HP सोलर आटा चक्की को इंस्टाल करने में होगा इतना खर्चा

सोलर आटा चक्की की क्षमता के अनुसार खर्चा अलग-अलग रहता है, यदि 10HP सोलर आटा चक्की को लगाना हो तो उसमें लगभग 12kW तक क्षमता के सोलर पैनल को इंस्टाल किया जाता है। ऐसे में 10HP सोलर आटा चक्की को लगाने में होने वाला कुल खर्चा लगभग 5 लाख से 6 लाख रुपये तक हो सकता है।

सोलर सिस्टम को एक बार सही से स्थापित करने के बाद लंबे समय तक उसका लाभ प्राप्त होता है, इस सिस्टम से अन्य उच्च क्षमता वाले विद्युत उपकरणों को भी आसानी से चलाया जा सकता है।

यह भी देखें:WAAREE लिथियम बैटरी का करें घर में उपयोग, बिजली की नहीं होगी कमी

WAAREE लिथियम बैटरी का करें घर में उपयोग, बिजली की नहीं होगी कमी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें